3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

नशा ही नाश का द्वार, मजबूत इच्छा शक्ति से ही नशे से मुक्ति पाई जा सकती है- महापौर यादव

नशा ही नाश का द्वार है, केवल मजबूत इच्छा शक्ति से ही नशे से मुक्ति पाई जा सकती है। यह बात नशा मुक्ति अभियान के समापन अवसर पर किशोर कुमार सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए खंडवा की महापौर अमृता अमर यादव ने कही।

जिले में जन जागरूकता के लिए पुलिस द्वारा 15 जुलाई से चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी विशेष अभियान का बुधवार को समापन हुआ है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, सहायक कलेक्टर कृष्णा सुशीर, नगर निगम के अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर तथा डॉ. नीता मालवीय सहित अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी तथा नागरिक मौजूद थे।

अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने पर आरक्षक अरविंद तोमर, एसआइ सुभाष नावडे एवं भीमराव अटकडे, कलाकार संदीप पंवार, मोहन राकाडे, दिव्य शर्मा तथा पूर्वक रामटेके एवं उदय सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से अपील की

कलेक्टर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि नशीले पदार्थों से केवल थोड़े से समय के लिए खुशी मिलती है और इस खुशी के चक्कर में लोग नशे के जाल में फंसते जाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों और उनके पालकों के बीच संवाद हमेशा कायम रहना चाहिए, ताकि बच्चा अपनी समस्या अपने माता-पिता को बता सके। जिन परिवारों में बच्चों और माता-पिता के बीच संवाद कम होता है, उन परिवारों के बच्चे डिप्रेशन में आ जाते हैं और नशे के जाल में उलझ जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि नशीले पदार्थों के साथ-साथ सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग से भी विद्यार्थी दूरी बनाते हुए अपना पूरा ध्यान केवल पढ़ाई पर ही लगाएं।

जिले को नशा मुक्त बनाना है

पुलिस अधीक्षक राय ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा और नशीले पदार्थों का विरोध करें, नशीले पदार्थ बेचने वालों की शिकायत पुलिस से करें। हम सभी को मिलकर खंडवा जिले को नशा मुक्त बनाना है। नशा देश की गंभीर समस्याओं में से एक है। बड़े शहरों में पब कल्चर बढ़ता जा रहा है और युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं।

प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

इस अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गायत्री राठौड़ कोे, द्वितीय स्थान के लिए लक्ष्मी नारायण राजपूत तथा तृतीय स्थान के लिए खुशी पटेल को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरम हुसैन, द्वितीय स्थान पर समीक्षा पालीवाल, तृतीय स्थान पर संजना बिलाहे रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महक पाल, द्वितीय स्थान भूमिका दिलावरे तथा तृतीय स्थान यश उपाध्याय ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती जगताप तथा द्वितीय स्थान पर दामिनी कनाडे रहीं।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़