3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

जहां रंगदारी की वहीं से निकाला चार आरोपी युवकों का जुलूस

रंगदारी कर मारपीट करने वाले चार युवकों का पुलिस ने जुलूस निकाल दिया। जिस क्षेत्र में चारों ने पिछले कुछ समय से लोगों को परेशान कर रखा वहां ले जाकर कान पकड़वाए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

माता चौक क्षेत्र से आरोपी गणेश शर्मा, सौरभ सैनी, विनित पाल और गौरव भार्गव का जुलूस निकला है। पुलिस के अनुसार रविवार को रात में आरोपियों ने राजेंद्र नगर में बगीचे के पास बैठे आदित्य पिता नारायण से विवाद किया था। आरोपियों ने रंगदारी करते हुए आदित्य से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। उसने उन्हें रुपए देने से मना कर दिया। इस पर चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में आदित्य की शिकायत पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था।

माता चौक क्षेत्र में रंगदारी कर रहे थे आरोप

चारों आरोपी गणेश, विनित, गौरव और सौरभ माता चौक के रहने वाले हैं। इसी क्षेत्र में रंगदारी भी कर रहे थे। इससे लोग परेशान थे। रात में कालोनी में घूमकर लोगों को परेशान कर शराब पीने के लिए रुपए मांगते, नहीं देने पर मारपीट करते।

जिलाबदर करने के लिए फाइल भेजी

कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गणेश शर्मा पर पूर्व में आठ से अधिक अपराध दर्ज है। पिछले कुछ महिनों में तीन से चार अपराध हैं। लगातार अपराध के चलते गणेश को जिलाबदर करने के लिए फाइल तैयार कर अनुशंसा के लिए भेजी है।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़