कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर, एसडीएम बजरंग बहादुर, जिला मुख्यालय डीएसपी अनिल चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि न केवल युवा जागरूक हो बल्कि इसके माध्यम से समाज में भी यह संदेश दें की ड्रग्स आपके जीवन में विषैलापन ला देता है। युवाओं से यही कहना है कि नशा न केवल आपके केरियर को प्रभावित करता है यह आपकी हेल्थ को भी प्रभावित करता हैं। जो इसके आदि हो जाते हैं वे डिप्रेशन में चले जाते हैं और उनका पुरा भविष्य खराब हो जाता है।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक बारंगे ने सभी उपिस्थतजनों को नशा न करने एवं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इसके बाद बड़ाबम चौक से मिश्रा हॉस्पिटल तक मानव श्रृंखला बनाई गई। सड़क के एक तरह युवक व दूसरी तरफ युवतियों ने मानव श्रृखंला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। सभी ने अपने हाथ में अभियान से संबंधित पोस्टर लिए हुए थे।
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी, यातायात टीआइ देवेंद्र सिंह परिहार, कोतवाली टीआइ अशोक सिंह चौहान, मोघट टीआइ धीरेश धारवाल, पदमनगर टीआइ प्रवीण आर्य और डीएसबी प्रभारी सुनील गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।