3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

सांसद प्रतिनिधि सहित 15 जुआरी जुआ खेलते धराए, 1 लाख 77 हजार 200 जब्त

कावड़ियों की वेशभूषा में बोल बम के जयकारे लगाते हुए पुलिस ने ग्राम बेनीपुरा में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी है। खेत में मकान के अंदर से सांसद प्रतिनिधी सहित 15 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरतार किया है। आरोपियों से 1 लाख 77 हजार 200 रुपए जब्त किए हैं। इस कार्रवाई की गाज धनगांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश ओहरिया पर गिरी है। पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षक ओहरिया को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह निरीक्षक गंगा प्रसाद वर्मा को धनगांव थाने की कमान सौंपी है।

जुए के अड्डे पर दबिश : कावड़ियों की वेशभूषा में पहुंची पुलिस, एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, 14 मोबाइल, 10 बाइक व दो कार जब्त

आरोपियों में एक सांसद प्रतिनिधि- आरोपियों में आरोपी राहुल यादव भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि हैं। राहुल को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इसी वर्ष आइटीआइ कालेज नर्मदानगर में बतौर सांसद प्रतिनिधि नामित किया था। इधर इस संबंध में सांसद पाटिल से बात नहीं हो पाई।सांसद कार्यालय का कहना है कि हमारा जिले में कोई प्रतिनिधि नहीं हैं। राहुल भाजपा में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हैं। जबकि सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने का पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले पुनासा और ओंकारेश्वर में भी सांसद प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगे थे।

आरोपियों से जब्त सामान

आरोपियों से मौके पर 1 लाख 77 हजार 200 रुपए, 14 मोबाइल करीब एक लाख रुपए कीमत और 10 बाइक व दो कार जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए की जब्त की हैं। पुलिस ने जब्त की है। आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को छैगांवमाखन कार्यपालिक दांडाधिकारी के यहां पेश किया गया। जहां से सभी का जेल भेज दिया गया।

इन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा

अनिल पिता गोपाल जायसवाल (47) निवासी पुनासा, नकुल पिता भागीरथ नायक (25) निवासी संजय नगर खंडवा, बाचु उर्फ संतोष पिता भागीरथ पंवार (41) निवासी फिफराड, आर्यन पिता अशोक लाड (20) निवासी मुंदी, सचिन पिता ओमप्रकाश शिंदे (38) निवासी गणेश नगर ओंकारेश्वर, अजयसिंह पिता छेंदीसिंह (65) निवासी ब्रहपुरी वार्ड क्र 7 ओंकारेश्वर, कमलेश पिता आशाराम अवचरे (27) निवासी डुडगांव, छितर पिता आनंदराम सोनी (52) निवासी वार्ड क्र 3 प्रज्ञा नगर ओंकारेश्वर, महेश पिता शिवराम झराने (21) निवासी अटुटखास, टीकम पिता जग्गु डीमर (25) निवासी पुराना पुल के पास ओंकारेश्वर, अर्जुन पिता भागीरथ (38) निवासी फिफराड, राहुल उर्फ रवि पिता कैलाशचंद (31) निवासी पुनासा, सतीश पिता मांगीलाल सोलंकी (53) निवासी पुनासा, राम पिता प्रेमकुमार अजमेरा (53) निवासी पुनासा और महेश पिता रमेश राठौर (31) निवासी दौलतपुरा को गिरतार किया है।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़