4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जोधपुर

बेच दी क्यों जिंदगी आने चार आने के लिए…

गायक राजेश ने जावेद की गजलों पर खूब दाद बटोरी

जोधपुर. गायक राजेश सिंह ने शनिवार को जोधपुर में कई ख्यातनाम शायरों के कलाम, नगमे और नज्म को सुनाते हुए एक्सपेरिमेंट गायन का परिचय दिया। सिंह ने साहिर लुधियानवी, जावेद अख्तर की लिखी हुई गजलों पर खूब दाद बटोरी। जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल में शनिवार को स्वर सुधा और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंदाज-ए-बयां और…कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक आशेन्द्र सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में गजल गायक राजेश सिंह ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गजसिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा आडवाणी ने किया। स्वर सुधा अध्यक्ष चंद्रा बूब ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए स्वर सुधा संस्थान की स्थापना 1982-83 में जोधपुर के कुछ उत्साही संगीत प्रेमियों ने की थी। पिछले 40 वर्षों के तहत स्वर सुधा की ओर से 300 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। स्वर सुधा सचिव विवेक कल्ला ने बताया कि नए कलाकारों को भी मौका दे रहे हैं।

इनकी दी प्रस्तुति: बेच दी क्यों जिंदगी आने चार आने के लिए…,जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा…,कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है….। इसके अलावा सिंह ने जावेद अख्तर, निदा फ़ाज़ली साहित्य कई ख्यात नाम शायरों की गजलों-नज्मों की प्रस्तुति दी।