श्रावण मास के अंतिम रविवार को जोधपुर शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं की ओर से रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में समाज की महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्साह, उमंग, उल्लास और जोश से सराबोर आयोजनों ने न केवल पारंपरिक लोकसंस्कृति को जीवंत किया।
जीनगर समाज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड विकास समिति की ओर से समाज की महिलाओं के लिए आयोजित सावन महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। स्वास्थ्य साधना केंद्र, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में कार्यक्रम की शुरुआत जोड़ों के परिचय के साथ हुई।
पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने विविध रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समूह नृत्य के बाद विजेताओं को समिति अध्यक्ष बंशीलाल सोनगरा एवं टीम की ओर से सम्मानित किया गया। संयोजन में बीना चौहान, सोनिया जोया, विमला चौहान, मंजुला चौहान, निर्मला सोनगरा, प्रतिभा चौहान आदि का सहयोग रहा।
दाधीच ब्राह्मण समाज की ओर से भदवासिया तिलक नगर स्थित सामुदायिक भवन में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिला सशक्तिकरण और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना था।
यह वीडियो भी देखें
राजपुरोहित समाज की ओर से सावन महोत्सव के तहत श्रृंगार महोत्सव 3.0 में राजपुरोहित समाज की महिलाओं ने सौंदर्य और संस्कृति के रंग बिखेरे। पाल रोड डीपीएस चौराहे के पास एक निजी गार्डन परिसर में रविवार को समाज की महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया पोशाकों में सोलह श्रृंगार कर रैम्प वॉक प्रस्तुत किया।
उल्लास से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की युवतियों व महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस आयोजन में कमला राजपुरोहित खाराबेरा अध्यक्ष राजपुरोहित महिला महासभा, खुशबू राजपुरोहित थोब, वर्षा आदि का सहयोग रहा।
समस्त पीपा क्षत्रिय समाज, विद्यानगर की ओर से क्षेत्र के समाज भवन में आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को मिस एवं मिसेज वर्ग की महिलाओं के लिए रंगोली, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बाल वर्ग के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।
समाज अध्यक्ष पार्षद भीमराज राखेचा ने बताया कि रविवार को लहरिया थीम पर सावन रैम्प वॉक और नृत्य प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी निभाई। सचिव प्रकाश पवार (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष विजय तवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण दहिया एवं समाज की महिलाएं गीता दहिया, लता पवार, ममता चौहान, पुष्पा दहिया आदि का सहयोग रहा।
Published on:
03 Aug 2025 09:25 pm