4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गश्त पर सवाल : छह मकानों में चोरों की सेंध, सोना चोरी

नकबजन गिरोह के औजार व ह​थियार।

theft weapon
- सीसीटीवी कैमरे तोड़े, जाग होने पर औजार व चाकू छोड़ बाइक पर भागे

जोधपुर.

बाबा रामदेव मेले में जातरुओं की आवक शुरू होने के साथ ही नकबजन गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की रात्रि गश्त को ताक पर रखकर नकबजन गिरोह ने पुलिस कमिश्नरेट में अलग-अलग जगहों पर दो-तीन दिन में छह मकानों में सेंध लगाई और लाखों का सोना-चांदी व हजारों रुपए चुराकर ले गए। इनमें बोरानाडा थानान्तर्गत पाल गांव के आस-पास एक ही रात तीन मकानों में चोर घुसे थे, लेकिन जाग होने पर बाइक लेकर भाग गए।

सुरक्षित मानी जाने वाली वॉल सिटी में चोरों की सेंध

खाण्डा फलसा थानान्तर्गत न्यू चांदपोल रोड निवासी ओमप्रकाश बोहरा 30 जुलाई को परिवार सहित हरिद्वार गए थे। दो अगस्त की रात चोरों ने मकान में सेंध लगाई। ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी व बक्सों से दो तोला सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान का सैट, सोने का कड़ा, दो तोला सोने की चेन, बालियां, साढ़े तीन तोला सोने के लूंग, चांदी का जग, प्याला व अन्य बर्तन, कड़ले, पायल व 40 हजार रुपए चुरा ले गए। ओमप्रकाश के भाई राजेन्द्र प्रकाश ने नकबजनी का मामला दर्ज कराया। इसी तरह, चोरों ने हट्टडि़यों का चौक निवासी ऐश्वर्या भूतड़ा के मकान से 25 जुलाई शाम सात से रात साढ़े नौ बजे के बीच चोरों ने जेवर व अन्य कीमती सामान चुरा लिए।

डेढ़ घंटे में तीन घरों में घुसे चोर, जाग होने पर भागे

बोरानाडा थानान्तर्गत पाल गांव में देवासियों की ढाणी, साकेतपुरम व पास ही भरत विहार में एक मकान में चोरों ने सेंध लगाई। एक अगस्त की रात 2.28 मिनट पर चोर मूलत: बलदेव नगर हाल साकेतपुरम निवासी नरेन्द्रबागराणा के मकान में घुसे। सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। आवाज होने पर पड़ोसी जागे तो अंदर से प्रिंटर व कैमरे का स्विच मोड पावर सप्लाई (एसएमपीएस) चोरी कर ले गए। चोर सुबह 3.30 बजे भरत विहार निवासी जगदीश सुथार के मकान में घुसे व सीसीटीवी कैमरा तोड़ा। दो लॉक तोड़े तो घरवाले जाग गए। तब वे बाइक लेकर भाग निकले। तड़के चार बजे चोर मुख्य गेट फांदकर देवासियों की ढाणी निवासी साकेतपुरम निवासी प्रकाश बिश्नोई के घर में घुसे और पूरा सामान बिखेर दिया। अलमारी खोल दी। जाग होने पर बाहर आवाज व वाहनों की आवाज सुन चोर कुछ सामान चुराकर भाग गए। चोर प्लास, पेचकस, कटर व चाकू मौके पर ही छोड़ भागे। जिसे पुलिस ने जब्त किए हैं।

वृद्धा के मकान से जेवर व रुपए चोरी

प्रतापनगर थानान्तर्गत चानणा भाखर में देवी रोड निवासी हुकमीदेवी (70) पत्नी किशनलाल लखारा के मकान में एक अगस्त की रात चोरों ने सेंध लगाई और अटैची व बक्से से तीस हजार रुपए, आधा तोला सोने के टोपस चुरा लिए। इसी तरह, मथानिया थाना क्षेत्र में नेवरा के पास कूकणों की ढाणी में स्कूल से कुछ कीमती सामान चुरा लिए गए। प्रधानाध्यापक दीपाराम जाट ने मामला दर्ज कराया।