4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जोधपुर

स्कूलों में हुआ सूर्यनमस्कार, 12 आसनों का किया अभ्यास

सूर्य सप्तमी पर विभिन्न स्थानों पर हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम।

जोधपुर. सूर्य सप्तमी के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने भी सूर्य नमस्कार किया। विशेषज्ञों ने सूर्य सप्तमी का धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इस दिन सूर्य उपासना से आरोग्य, तेजस्विता और ऊर्जा में वृद्धि होती है। सूर्य नमस्कार को योगासनों का सर्वश्रेष्ठ अभ्यास बताते हुए इसके नियमित अभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभों पर चर्चा की। क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर के कार्य अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि गौशाला मैदान में हुए कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास किया। बृजपाल सिंह भाटी ने बताया कि आरएसएस जोधपुर के महानगर कार्यवाह मनोहर सिंह, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा जोधपुर शशि कपूर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गंगाराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश त्रिपाठी अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

स्कूलों में हुए आयोजन
राजकीय आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्र, पूंजला, में विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं एवं कर्मियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कच्छवाह, डॉ. मोहन सोलंकी, डॉ. स्नेहा मित्तल, वरिष्ठ कम्पाउंडर जितेन्द्र चौधरी, विक्रम शर्मा आदि ने भाग लिया। प्रधानाचार्य चंद्र शेखर दवे ने बताया कि हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम महामंदिर विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया गया।