जोधपुर. ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 10वां दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो शनिवार को पोलो ग्राउंड पर शुरू हुआ। इस दौरान अश्वों की कई रोचक प्रतियोगिताएं भी हुईं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत थे व अध्यक्षता पूर्व सांसद गजसिंह ने की। समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरकार मारवाड़ी नस्ल के बचाव, संरक्षण व संवर्धन के लिए पूरा ध्यान देगी। उन्होंने कहा क िइस प्रयास में सरकार सोसायटी को भी सहयोग करेगी। पूर्व सांसद गजसिंह ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान व गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों के सार्थक परिणाम भी परिलक्षति हो रहे हैं।
ये रहे विजेता अश्व
शनिवार को प्रतियोगिता में जजिंग रिंग, अदंत बछेरी में मेड़ता के रामरतन की बछेरी गौरी प्रथम, श्रीगंगानगर के जसवन्त सिंह की बछेरी अंजलि द्वितीय, पंजाब के संदीपसिंह की बछेरी हिरणी तृतीय रही। पंजाब के सुखवीर सिंह की बछेरी मोनिका को सांत्वना स्थान मिला। अदंत बछेरी एफएस (फाउंडेशन क्लास) में पंजाब के एस सुखवीर सिंह की बछेरी राधिका प्रथम, इंदौर के पवनसिंह चावड़ा की बछेरी विश्व सुंदरी द्वितीय, जालोर के अनमोल सिंह की बछेरी स्टेला तृतीय रही व जोधपुर के अरविंद पंवार की बछेरी काव्या को सांत्वना पुरस्कार मिला। दो दांत बछेरी जजिंग रिंग में हरियाणा के जंगी पहलवान की भारत केसरी प्रथम, पंजाब के सुखबीर सिंह की बिग बॉस द्वितीय, हरियाणा के गुरप्रीत सिंह की अनंत तृतीय व पुणे के हुनेन भाई की सिल्वर स्टार को सांत्वना पुरस्कार मिला। अदंत बछेरा प्रतियोगिता एफएस में जितेंद्र सिंह उदयपुर का स्टार प्रथम, केसरसिंह जोधपुर का जेम्स द्वितीय, अजीतसिंह नाडेल का हिमालय तृतीय व हरप्रीत सिंह जाडेजा गुजरात के एकलोया को सांत्वना पुरस्कार मिला।
देशभर से आए अश्वपालक
सोसायटी के सचिव इन्दरजीत सिंह नाथावत ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत अश्वों के देवता रेवत महाराज की पूजा की व ध्वजारोहण से हुई। प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अनेक प्रदेशों से पशुपालक अपने घोड़े-घोड़ियां लाए हैं।