9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Weather Update Today: राजस्थान में भारी बारिश, राजधानी जयपुर में भी जमकर बरसे मेघ, बांधों के पानी निकासी जारी, नदियां उफान पर

Weather Update Today: राजस्थान में भारी बारिश, राजधानी जयपुर में भी जमकर बरसे मेघ, बांधों के पानी निकासी जारी, नदियां उफान पर

Weather Update Today बीसलपुर बांध को भरने में सहायक त्रिवेणी नदी में सोमवार को पानी की जोरदार आवक हुई। सोमवार दोपहर तक त्रिवेणी का गेज 4.50 मीटर तक पहुंच गया। रविवार सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार दोपहर तक चला। जिससे बनास, बेडच, मेनाली ओर कोठारी नदियों में पानी की आवक में तेजी हो गई है। त्रिवेणी में पानी की आवक से एक बार फिर से मंदिरों में पानी घुस गया। महादेव मंदिर का शिवलिंग भी जलमग्न नजर आया।

अजमेर में झमाझम बारिश,बड़ा हादसा टला

अजमेर में पहले तो घनघोर घटाएं छाईं फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के दौरान सड़कों और चौराहों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों में भी पानी भर गया। शहर के वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़ सहित अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
वहीं अजमेर के रामनगर स्थित बांडी नदी में एक दीवार गिर गई। यहां बड़ा हादसा टल गया । हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पार्षद प्रतिभा ने बताया कि जिला प्रशासन को अवगत कराया था कि बांडी नदी की दीवार काफी समय से क्षतिग्रस्त है लेकिन जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। सुरक्षा दीवार के आसपास जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बल्लियां और सीमेंट के कट्टे लगाकर रास्ते को बंद किया गया है।

जवाई नदी उफान पर

सुमेरपुर क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जवाई नदी उफान पर है। सोमवार को नोवी के पास केराल गांव की जवाई रपट पर एक स्कूल बस पानी के तेज बहाव में फंस गई। बस में कई स्कूली बच्चे सवार थे, जिन्हें गांव वालों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी, तभी तेज बहाव के बीच रपट पार करते समय बस फिसलकर नदी के किनारे की ओर बहने लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस को क्रेन और अन्य वाहनों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया।

दो युवक मोटरसाइकिल सहित बहे !

भीलवाड़ा क्षेत्र में भी बारिश के बाद जलाशयों में पानी की आवक जारी है। नगरी में बेडच पुलिया पर पानी का बहाव तेज होने से दो युवकों के मोटरसाइकिल सहित बह जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिया पर थोड़ी दूरी पर चलने के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे दोनो युवक बह गए।
पुलिया पर पानी का बहाव बहुत तेज था। मौके पर बस्सी थानाधिकारी , तहसीलदार भी पहुंचे । एसटीआरएफ को सूचना दी गई । पुलिया के दूसरी तरफ गंगरार पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया।

भीमपुरा बांध पर चादर चली

वहीं जेतपुरा बांध के ऊपरी हिस्से में भारी बारिश से सोमवार सुबह पानी की आवक बढ़ गई। बांध की जलभराव क्षमता पूर्ण होने के बाद और गेज बनाए रखने के लिए जल संसाधन विभाग ने सभी गेट खोल दिये है। गेट खोलने पर डाउन स्ट्रीम और कैचमेंट एरिया अउली नदी के आसपास ग्रामीणों को अलर्ट किया गया। डाउन स्ट्रीम एरिया के गांवों की पुलियाओं पर पानी चढ़ने से कई गांवों का सम्पर्क टूट गया। उल्लेखनीय है कि अउली नदी का पानी बनास नदी में मिलता है। इसके बाद बनास नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। ये पानी बीसलपुर बांध में जाकर मिलता है। ऊवली नदी में पानी की आवक तेज होने से आवागमन बाधित रहा। शक्करगढ़ कस्बे सहित मेज नदी के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार बरसात के कारण मेज नदी अपने पूर्ण उफान व वेग से बह रही है। मेज नदी में पानी की ज्यादा आवक होने से पास ही संचालित रामदेव भण्डारे में पानी घुस गया। भण्डारे में सो रहे कार्यकर्त्ताओं ने बाहर से आए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। भण्डारे में रखी नगदी और राशन सामग्री सहित अन्य कुछ सामान खराब हो गया। भीमपुरा बांध पर चादर चल रही है।

गोवटा बांध पर तीन फीट चादर चली

वहीं गोवटा बांध पर तीन फीट चादर चली। मेनाली नदी भी उफान पर है। बिजौलिया क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। एरु नदी उफान पर है और पास के गांवों में पानी भर गया है। तिलस्वा महादेव मंदिर मार्ग बंद हो गया है यहां चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीलवाड़ा सिविल डिफेंस की टीम, गोताखोर ,कास्या चौकी स्टाफ और ग्रामीणों ने रेक्सक्यू किया और प्रभावित लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए । प्रसिद्ध तिलस्वा तीर्थ में पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंदिर के आसपास की गलियों, दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया। बिजौलिया कस्बे की छाई की पुलिया और कैसरगंज की पुलिया पर पानी का तेज बहाव रहा। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। खेतों में पानी भरने से फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल भारी बारिश का दौर चल रहा हैl