Weather Update झारखंड के नॉर्थ वेस्ट भाग पर बने डिप्रेसन सिस्टम के 24 से 48 घंटों में धीरे धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान दौसा में 158 एमएम बारिश की गई।
दौसा में हुई 158 एमएम बारिश
ये जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम के असर से एक सप्ताह राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा। कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश होगी। 3-4 दिन दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान उदयपुर और कोटा संभाग के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इन संभागों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की भी संभावना है।
28 से 30 जुलाई भारी और अति भारी बारिश की संभावना
28 से 30 जुलाई के दौरान इस सिस्टम का असर भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग में दिखेगा इस दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान इन संभागों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान जोधपुर संभाग और आसपास कहीं कहीं अत्यंत तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच पश्चिम राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। अगले एक सप्ताह मानसून राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में सक्रिय रहेगा। इस दौरान कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं अत्यंत भारी बारिश भी हो सकती है। 2-3 अगस्त के बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
Weather Update