9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

RathYatra 2025 : भक्तों को दर्शन देने चांदी के रथ पर सवार हुए गौर गोविंद, परिक्रमा में गूंजा संकीर्तन

शहर के आराध्य गोविंददेवजी सहित विभिन्न मंदिरों में रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जयपुर. आषाढ़ शुक्ल द्वितीया पर शुक्र पुष्य नक्षत्र के योग में शहर के आराध्य गोविंददेवजी सहित विभिन्न मंदिरों में रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गोविंददेवजी मंदिर में मंगला झांकी में ठाकुर श्रीजी का अभिषेक किया गया। ठाकुरजी को नवीन लाल रंग की लप्पा जामा पोशाक धारण करवा कर विशेष अलंकार और माला शृंगार किया गया। इसके बाद ठाकुर श्रीजी को पांच-पांच तरह की दाल भिजोना और ऋतु फलों का भोग लगाया गया। वैष्णव मंडली एवं मंदिर परिकर की ओर से मंगलाचरण और संकीर्तन किया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी व सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने गौर गोविंद के विग्रह को प्राचीन चांदी के रथ पर विराजमान कर गर्भगृह के पश्चिम द्वार होते हुए परिक्रमा करवाई। इस दौरान भगवान पर पुष्पवर्षा की गई। मंदिर की चार परिक्रमा के बाद गौर गोविंद के विग्रह को पुनः रथ समेत गर्भगृह में विराजमान किया गया।