Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Nirjala Ekadashi 2025 : अमरापुर स्थान में शीतल जल सेवा और परिंडा वितरण कर मनाया पुण्य का पर्व

श्री अमरापुर स्थान में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

Google source verification

जयपुर. श्री अमरापुर स्थान में शनिवार को निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। गुरु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़उमड़ पड़ी। इस अवसर पर ठाकुरजी और गुरुदेव को मोगरे के फूलों से बने भव्य फूल बंगले में विराजमान किया गया। लड्डू गोपाल जी का विशेष शृंगार किया गया और समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया।

सुबह आयोजित नित्य हवन यज्ञ अनुष्ठान में सर्व जगत कल्याण की कामना के साथ आहुतियां दी गईं। भरत असनानी, मुकेश लखयानी, जितेंद्र, पुरुषोत्तम, दिलीप, हरीश सहित कई भक्तों ने संतों के सान्निध्य में यज्ञ में भाग लिया।

सेवा और दान का संकल्प

चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य में समाज सेवा की भावना के तहत पक्षियों के लिए परिंडों का वितरण किया गया। इसके अलावा श्री अमरापुर स्थान के बाहर स्थित अन्न क्षेत्र में मिल्क रोज शरबत और प्रसादी का वितरण भी किया गया। संत मोनू राम महाराज ने बताया कि निर्जला एकादशी पर शीतल जल सेवा को सबसे पुण्यदायी कार्य माना गया है। यह सेवा न केवल शरीर को ठंडक देती है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन भी लाती है।