Bisalpur Dam के गेट मंगलवार सुबह 10 बजे खोल दिए जाएंगे। (Bisalpur Dam Gates Open on 22 July 2025) परियोजना के अधिक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल ने ये जानकारी दी। बीसलपुर बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की जाएगी। राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की उपस्थिति में बांध के गेट खोले जाएंगे। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी और बांध परियोजना के अभियंता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। ये खबर मिलने के बाद बांध के छलकने की तैयारियों को देखने के लिए सोमवार को दिनभर बांध स्थल पर पर्यटकों की भीड़ नजर आई। सावन का दूसरा सोमवार होने और बांध के गेट खोलने की खबरों के बीच लोगों की भीड़ दिनभर बीसलपुर बांध पर जुटी रही। सोमवार शाम 6 बजे तक बांध का जलस्तर 315.23 मीटर को पार कर चुका था। बीसलपुर बांध परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर देवी सिंह बेनिवाल के साथ ही अधिक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल, अधिशासी अभियंता मनीष बंसल, सहायक अभियंता दिनेश बैरवा, कनिष्ठ अभियंता पदमा लौधवाल सहित बांध परियोजना के कार्मिक सोमवार को दिनभर बांध पर ही रहे। जलभराव, बढ़ते गेज और डाई नदी से हो रही पानी की आवक पर पल पल नजर रही। बांध परियोजना ने डाउन स्ट्रीम में बनास नदी किनारे बसे लोगों को दूर रहने की हिदायत दी साथ ही नोटिस जारी कर आला अधिकारियों को सूचना दी गई। प्रशासन के अलर्ट जारी करने के साथ ही बनास नदी से किसानों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। वहीं प्रशासन ने बनास मार्ग को बंद करने के मिट्टी डलवाई है।
Bisalpur Dam