Bisalpur Dam के गेट खोल पानी की निकासी के लिए अपेक्षित जलराशि की आवक नहीं होने पर गेट खोलने के फैसला एनवक्त पर टाल दिया गया। जिससे पानी निकासी के मद्देनजर की गई तमाम तैयारियां धरी रह गईं। दरअसल केचमेंट एरिया में बारिश नही होने, बांध में पानी की आवक धीमी पड़ जाने और इन सबके चलते बांध का जलस्तर पूर्ण जलभराव तक नहीं पहुंचने के कारण मंगलवार को जलनिकासी टाल दी गई।
बांध का जलस्तर 315.32 मीटर तक ही पहुंचा
मंगलवार सुबह तक बांध का गेज 315.32 मीटर तक ही पहुंच सका। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पानी निकासी के दौरान हादसों से बचने के लिए बनास नदी के सभी रास्तों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मिट्टी और पत्थर डलवा दिए थे। चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए गए थे। जिससे पानी छोड़े जाने के दौरान ये रास्ते पूरी तरह बंद रहें और कोई हादसा ना हो। कई स्थानों पर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए थे। लेकिन बांध के गेट मंगलवार सुबह नहीं खोलने का निर्णय सामने आने के बाद जेसीबी से रास्ते में डाली मिट्टी हटवा दी गई।
मायूस होकर लौटे ग्रामीण
बीसलपुर बांध के गेट खोलने की सूचना पर पड़ौसी गांव कस्बों के साथ ही दूर दराज से लोगों की भीड़ गेटों से छलकती जलधारा को देखने मंगलवार सुबह ही जुटने लगी थी। मगर बांध पर पहुंचने के बाद जैसे ही गेट नहीं खुलने की जानकारी मिली तो लोग मायूस होकर वापस लौट गए। जल निकासी के लिए तय समय से पहले बनास नदी के नजदीकी गांव, कस्बों में स्कूल आने वाले सभी निजी व सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों की भी छुट्टी कर दी गई थी।