No video available
ग्वालियर. लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित गंगादास की बड़ी शाला में हिंडोला झूला महोत्सव में भक्तमाल कथा में सभी भक्तों ने जगद्गुरु द्वाराचारोंं का अमृतपान किया। विराम अवसर पर महंत रामसेवकदास ने कहा कि कलिकाल में भगवान राम का नाम ही सत्य है। उन्होंने कहा, राम नाम गाओगे तो प्रेमपद पाओगे, राम नाम बिसारोगे तो जीती बाजी हारोगे। राधाकृष्ण रासलीला वृंदावन से आए राधाकृष्ण का आरती पूजन किया गया। तत्पश्चात नागपंचमी के उपलक्ष्य में नाथ नथैय्या की मनोहर लीला का मंचन भी हुआ। इस मौके पर स्वामी आनंद सरस्वती, रघुनाथ दास, नागा भजन दास, राम अवतार शर्मा आदि मौजूद रहे।