4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

11 जिलों में ‘मूसलाधार बारिश’ का अनुमान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

MP Weather: भारतीय मौसम विभाग की ओर से 4 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

imd alert
फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव न होने के बावजूद बारिश का दौर जारी है। रविवार को श्योपुर, सतना, सागर, ग्वालियर, शिवपुरी, रतलाम, रीवा, टीकमगढ़, बालाघाट में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, पन्ना, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के रिपोर्ट की मानें तो अभी मध्यप्रदेश में कोई स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं है। सभी सिस्टम प्रदेश के ऊपरी हिस्से में बने हुए हैं। मौसम विभाग की ओर 4 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो सकता है। जिसके चलते एक बार फिर से एमपी में तेज बारिश का दौर शुरु होगा।

शनिवार को रीवा, सागर, टीकमगढ़, गुना, सीधी, उमरिया, सतना, नर्मदापुरम, नौगांव सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई थी।

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर

उत्तरप्रदेश की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है। जिसके चलते लगभग 90 दुकानों में पानी भर गया। प्रशासन ने अलर्ट मोड में आते हुए नदी किनारे संचालित हो रही दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा

एमपी के छतरपुर, निवाड़ी, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, श्योपुर और ग्वालियर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। सबसे कम बारिश इंदौर और उज्जैन में हुई है। भोपाल और जबलपुर में अभी बारिश का कोटा आधा ही हुआ है।