ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट का 20वां छात्रवृति वितरण समारोह चेन्नई के किलपॉक के भवन्स स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें नीतिगत निर्णय के अनुसार शाकाहारी स्कूल विद्यार्थियों को छात्रवृति दी गईं। छात्रवृत्ति समारोह के प्रमुख सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष अजीतकुमार गोठी ने सभी का स्वागत किया।
चेयरमैन फूलचंद नाहर ने बताया कि छात्रवृति कि प्रक्रिया अप्रेल माह से शुरू हुई और एक टीम जिसमें सभी ब्यावर एसोसिएशन एवं ब्यावर यूथ एसो. के सदस्य शामिल हैं के अथक और सक्रिय प्रयासों की वजह से यह आयोजन संभव हो पाया। सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा कर 550 से अधिक शाकाहारी बच्चों को करीब 20 लाख की छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मुख्य अतिथि मोहन गोयनका ने प्रेरक संबोधन में विद्या के मूल्य को जीवन में कैसे उतारें, उसकी क्या महत्ता है और शिक्षा के माध्यम से जीवन पथ पर कैसे अग्रसर हो सकते हैं आदि पहलुओं पर विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि हरीश कवाड़ ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उनका सहयोग और मार्गदर्शन करें। पारसमल सुराणा ने सभी विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। सांकेतिक रूप से अतिथियों ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का चेक दिया।
इन्होंने भी दी छात्रवृत्ति
सुनील खेतपालिया, दीपचंद लुणिया, प्रवीण टाटिया, गौतमचंद कांकरिया, सुशील जैन, मीना महेंद्र डड्ढा के अलावा ब्यावर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचंद रांका, पुखराज गुलेचा, रिखबचंद बोहरा, प्रेमचंद बोकडिया, मोतीलाल नाहटा, एम. जी बोहरा ,संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश लुणावत, गौतम बोहरा, कोषाध्यक्ष अनिल बोकड़िया, सुमित भिड़कचा, प्रशांत जैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लाभार्थियों को चेक दिए।
5 लैपटॉप और टैब भी दिए
सह चेयरमैन महावीर पारख ने बताया कि प्रकाशचंद प्रवीण ललवानी परिवार की ओर से 5 लैपटॉप और टैब भी दिए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्ञान सूर्य, ज्ञान स्तंभ, ज्ञान पूंज, ज्ञान ज्योति के दानदाताओं का सचिव राजेश बोहरा ने धन्यवाद दिया। अजय नाहर ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ और इसके बाद छाछ और मिठाई वितरित की गई।