नई दिल्ली। पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने दावा किया है कि नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश नहीं लग पाया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि नोटबंदी के समय कहा गया था कि इससे चुनावों में रुपए का अधिक इस्तेमाल रूक जाएगा लेकिन एेसा नहीं हुआ। रावत ने कहा कि नोटबंदी के बाद जिन राज्यों में चुनाव हुए थे, उनमें खूब रुपया सीज किया गया।