हिण्डोली.गुढ़ा बांध के कैचमेंट में हो रही है अति भारी बारिश की वजह से सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे से बाँध के 12 गेट 5 फीट की ओपनिंग साथ खोले गए हैं। पानी बढऩे से अब 18 गेट खोल दिए हैं।जिससे मेज नदी के आस पास के गांवंों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है । जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कसाना ने बताया कि लगातार बारिश से गुढ़ा बांध में पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते गेट खोले गए हैं। 30 गेटों में से 18 गेट खोले गए हैं ।जिनमें से 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध पर अभी भी आधा फीट तक की चादर चल रही है। हिंडोली में दबलाना थाना क्षेत्र को भी सूचना दे दी गई है। वही प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। अलार्म बजाकर अलर्ट किया गया।
कई मार्ग हुए बंद
नमाना. क्षेत्र में रविवार दोपहर से हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के पांच मार्गो पर नदी की पुलिया पर पानी आने से पांच मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। घोड़ा पछाड़ नदी पर नमाना बरूधन मार्ग की पुलिया पर चार फिट पानी चल रहा है वहीं श्यामू नमाना मार्ग की पुलिया पर छ: फिट पानी चल रहा है नमाना गरडदा मार्ग पर लोईचा के खाल व गुवार गांव में नदी पर पुलिया पर पानी चल रहा है वहीं बूंदी नमाना मार्ग पर करजुना गांव में मांगली नदी पर बनी पुलिया पर पानी आने से मार्ग बंद हो गया है यह मार्ग सोमवार सुबह से ही बंद है नमाना आमली मार्ग पर बिडोली के खाल में पानी आने से मार्ग बंद है। गरडदा बांध पर भी चादर चल रही है चांदा का तालाब बांध भी अवरफलो हो गया है।