Crime: बूंदी के विशिष्ट न्यायाधीश (पॉक्सो क्रम- 1) बन्ना लाल जाट ने नाबालिग की खरीद-फरोख्त और बलात्कार करने मामले में तीन जनों को दोषी ठहराते हुए 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। उन पर कुल 96 हजार का जुर्माना लगाया है।
विशिष्ट लोक अभियोजक मुकेश जोशी ने बताया कि गत 11 दिसंबर 2024 एक थाना क्षेत्र में रात के करीब डेढ बजे गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को नाबालिग मिली। उसने बताया कि चार-पांच दिन पहले उसके रिश्तेदार घूमने के बहाने ट्रेन में बिठाकर कोटा लेकर आए। यहां से उसे बूंदी जिले में ले गए। वहां उसे अभियुक्त राजू मीणा को पैसे लेकर बेच दिया। इसके बाद राजू ने उसके साथ बलात्कार किया।
वह रात के समय मौका पाकर पैदल निकल गई। पुलिस ने पीड़िता को बालिका गृह छोड़। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान बाद न्यायालय में चालान पेश किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने राजू मीणा व अन्य दोनों अभियुक्तों को दस-दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई ।
वहीं हिण्डोली पुलिस ने सोमवार को हार्डकोर, एच.एस. गैंग्स के सक्रिय सदस्य टॉप-10 अपराधियों जिनमें ईनामी अपराधी भी शामिल हैं। उनके विरुद्ध एरिया डोमिनेशन के 21 जनों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के तहत आधा दर्जन पुलिस दल बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि काना उर्फ कामनाथ ईनामी 10 हजार रुपये,स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी मुबा उर्फ सिया उर्फ शम्भू नाथ कोटा, 5 हजार रुपए का वांछित ईनामी स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी सियाराम, मानसिह, रामलक्ष्मण, मोरपाल, मायाराम, गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है वहीं गैर सायल अजय, राजेश, गोरधन मदन हंसराज, भोमाराम, दीपक, लालचन्द, मुकेश रामगोपाल व मनोज सहित कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
05 Aug 2025 02:33 pm
Published on:
05 Aug 2025 01:13 pm