5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम

कस्बे में होकर गुजर रहे स्टेट हाइवे 34 नैनवां-बूंदी सडक़ मार्ग पर सोमवार को दुकानदारों ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी व नगरपालिका कर्मचारियों के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने चक्काजाम हटाया।

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम
देई. कस्बे के विवेकानन्द सर्कल पर स्टेट हाइवे 34 नैनवां बूंदी सडक़ मार्ग पर चक्काजाम करते दुकानदार।

देई. कस्बे में होकर गुजर रहे स्टेट हाइवे 34 नैनवां-बूंदी सडक़ मार्ग पर सोमवार को दुकानदारों ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी व नगरपालिका कर्मचारियों के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने चक्काजाम हटाया। इस दौरान करीब सुबह पौने दस बजे से साढे दस बजे तक चक्काजाम रहा। जिससे दोनो ओर वाहनों की कतारे लगी। बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पडा।


जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार मे फल सब्जी के ठेले वालों के अतिक्रमण के बाद रक्षाबंधन पर राखियों की दुकानों के तख्ते लगाने से बाजार जाने वाला रास्ता बंद हो गया। जिसको लेकर रविवार को भी दुकानदारों द्वारा थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन सोमवार सुबह दुकानदार व ठेले वाले के विवाद के बाद दुकानदार गढ चौक से एकत्रित होकर जुलूस के रूप मे हाइवे पर विवेकानन्द सर्कल पर पहुंचे और सडक़ पर तख्ते लगाकर चक्काजाम कर दिया।


दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूूचना पर देई थानाधिकारी रामेश्वर जाट मय पुलिस जाप्ते के मौ के पर पहुंचे और चक्काजाम कर रहे लोगों से समझाइश की। लेकिन दुकानदार नहीं माने। इसके बाद नगरपालिका के अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद अतिक्रमण प्रभारी कमल कुमार खटाणा मौके पर पहुंचे ओर चक्काजाम कर रहे दुकानदारों को अतिक्रमण चिन्हित कर मंगलवार को सुबह 11 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर देई संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग, भैरूलाल मितल, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, पूर्व उपसरपंच यशवंत ङ्क्षजदल सहित दुकानदार मौजूद रहे। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण को लेकर मुनादी की गई।

पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
मुख्य बाजार में सुबह दुकानदार व ठेले वाले में झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनो पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। दुकानदार विकास जैन व ठेले वाले कालु माली ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। पुलिस ने घायल कालू माली का मेडिकल करवाकर मामले की जांच की शुरूआत की।

एम्बुलेंस फंसी जाम में
देई चिकित्सालय से एम्बुलेंस सर्कल पर पहुंची। जाम के कारण एम्बुलेंस कुछ समय के लिए अटक गई। पुलिस व लोगों ने वाहनों को हटाकर एम्बुलेंस को निकाला।