भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप में बुधवार की शाम 7.30 से 7:45 बजे तक पूरे शहर हॉस्पिटल को छोड़ ब्लैक आउट के दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रही। Bhilai Steel Plant, electricity supply was completely cut off during the blackout इस दौरान लोगों को जनरेटर, इंवर्टर, इमरजेंसी लाइट, मोबाइल टॉर्च, का प्रयोग नहीं करने, सड़कों पर चलने वाले वाहनों को यथास्थान रोककर वाहन की लाइटें बंद करने, अलर्ट सायरन को समझने के लिए संयंत्र ने प्रचार कर जागरूक किया गया। साथ ही इन सावधानियों का सख्ती से पालन का कहा गया।
निर्मित हुई आपात स्थिति
इस डिजास्टर मैनेजमेंट के अभ्यास के दौरान मॉक ड्रिल शुरू होते ही आपात स्थिति निर्मित हुई। इंसीडेंट कंट्रोलर के रूप में विभाग के महाप्रबंधक ने कार्यस्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना की जानकारी तत्काल संबंधित एजेंसियों को दी। आपात स्थिति व लोगों के घायल होने की जानकारी मिलते ही खतरे की घंटी बजी और एनडीआरएफ के साथ शामिल बीएसपी की अलग-अलग एजेंसियां सक्रिय हो गई। इस अभ्यास के दौरान बीएसपी के फायर ब्रिगेड, सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, सीआईएसएफ, आक्यूपेशनल हेल्थ सर्विसेस विभाग, सिविल डिफेन्स, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भागीदारी दिखाई।
अंदर फंसे घायलों को निकाला बाहर
एनडीआरएफ टीम व फायर ब्रिगेड टीम ने मिलकर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला और समुचित प्रथमोपचार प्रदान कर उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल भेजा गया। इस दौरान प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस आपदा अभ्यास में उन सभी गतिविधियों की क्लोज मॉनिटरिंग की गई और इसमें नजर आने वाली खामियों को भी नोट किया गया। इस मॉक ड्रिल अभ्यास को संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी देखरेख में संपादित करवाया।
ब्लैक आउट का किया रिहर्सल
इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन के सहयोग से सेक्टर-10 स्थित रेल चौक में भी मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट की रिहर्सल की गई। इसके माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आपातकालीन स्थितियां निर्मित की गई, जो ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक जारी रही। ‘रेड अलर्टÓ सायरन बजने के साथ ही मॉक ड्रिल अभ्यास शुरू हुई और ‘ऑल क्लियरÓ सायरन बजने के साथ समाप्त की गई। मॉकड्रिल के दौरान नागरिकों को अपने घरों में कोनो में खड़े होने या जमीन पर लेटने व लेटते समय अपने दांतों के बीच कपड़े या रुमाल दबा कर रखने एवं दोनों कानों को हाथ से ढककर रखने की अपील की गई।https://www.patrika.com/bhilai-news/mla-rakesh-sen-was-surprised-to-see-the-buzzing-streetswatch-video-mla-rakesh-sen-was-surprised-to-see-the-buzzing-streets-19558694