4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. जनता की भावनाओं के मुताबिक बने कैनाल रोड

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस रोड को सेंटर से 40-40 फिट न करके 30-30 किया जाएगा। वहीं जिनका मकान टूट रहा है, उनको 75,000 रुपए में पीएम आवास व्यवस्थापन के तहत देने कहा गया है।भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में कैनाल रोड का कार्य शुरू हो गया है। कैनाल रोड निर्माण के दौरान कुछ लोगों का मकान जद में आ रहा है। इस वजह से लोग आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। इस तरह की ही व्यवस्था खुर्सीपार में कैनाल रोड बनाते वक्त की गई थी। अब लोग इस मामले में निगम प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

भिलाई

Abdul Salam

Apr 29, 2025

विधायक रिकेश सेन MLA Rakesh Sen का कहना है कि जनता की भावना sentiments of the public के अनुरूप ही क्षेत्र में विकास हो रहा है। कैनाल रोड का निर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़े विकास कार्य के रूप में देखा जाना चाहिए। इस निर्माण कार्य में जिस किसी के भी घर को तोड़ा जाएगा, उसे मात्र 75,000 में प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत घर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को पूरा करने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें, क्योंकि यह कार्य भिलाईयंस Bhilaians की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।

विकास के तौर पर देखा जाए काम को

कैनाल रोड में जिनका मकान टूट रहा है, वे लोग विरोध कर रहे हैं। इसमें से कई लोग यहां से हटना नहीं चाहते हैं। विरोध का सामना सर्वे करने वाली एजेंसी को करना पड़ रहा है। कैनाल रोड का निर्माण पीडब्लूडी विभाग करेगा। जो सड़क के मध्य से 12 मीटर दाये व 12 मीटर बाये के क्षेत्रफल में बनेगा। 24 मीटर का सुविधा युक्त सड़क बनेगा। नीचे से पाइप लाइन होगा, जिसके माध्यम से नाली, पानी का बहाव होगा, उपर से सड़क जाएगी। स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बहुत उपयोगी होगा। इसके पहले भी खुर्सीपार में कैनाल रोड के किनारे रहने वालों के मकानों को ढहाया गया था। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-65-tourists-from-chhattisgarh-stranded-in-kashmir-hoping-for-help-from-cm-19550714