नगर निगम, भिलाई Municipal Corporation, Bhilai की सामान्य सभा से तय जांच दल मंगलवार को जोन-1 पहुंचा। यहां फरीद नगर मैदान में कर्मियों को एकत्र कर जांच करने का काम शुरू किए. जांच दल के सदस्यों ने एक-एक वार्ड में काम करने वाले मजदूरों को गिनना शुरू किए। इस दौरान ठेका एजेंसी के सुपरवाइजरों ने जिन श्रमिकों का अवकाश था, उनको भी बुला लिए थे। यहां श्रमिकों व सुपरवाइजरों की संख्या को नोट किया गया।
कंडम हो गया ई-रिक्शा
ठेका एजेेंसी ने जांच के दौरान बताया कि करीब 6 से अधिक ई-रिक्शा कंडम हो चुका है। इसका मेंटनेंस किया जाना था, उस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब वाहन को खड़ा कर दिया गया है। इससे वह कबाड़ हो रहा है। पार्षद नेहा साहू ने सुपरवाइजरों से विस्तार से जानकारी ली।
हर माह 200 श्रमिक कम
जांच टीम ने ठेका एजेेंसी के काम में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। जांच टीम ने देखा कि एजेंसी को हर दिन कुल 1800 से अधिक श्रमिक देना है। परीक्षण में पाया गया कि किसी माह भी इतने श्रमिक काम पर नहीं आए हैं। करीब 200 श्रमिक हर माह कम आए हैं। एक लाख से अधिक श्रमिक अनुपस्थित रहे हैं। More than one lakh workers have been absent.
जोन में 50-50 का गैंग
जांच में यह भी स्पष्ट हो रहा है कि हर जोन में Gang of 50 50-50 का गैंग लगाए जाने की बात कही जा रही थी। उस गैंग का लिस्ट में कोई अतापता नहीं है। इस बात को लेकर सदन में भी जमकर हंगामा हुआ था। अब जांच में भी देखा जा रहा है। यह सबकुछ एमआईसी सदस्य भी देख रहे हैं।
ईएसआई और पीएफ में भी अंतर
जांच में यह भी देखने को मिला कि ईएसआई और पीएफ में बड़ा अंतर है। दोनों में कर्मियों की संख्या हर माह अलग-अलग है। इसके बाद भी निगम ठेका एजेेंसी को वेतन का भुगतान कर रहा था। नियम से तमाम श्रमिकों के खातों में पीएफ की राशि पहुंच रही है या नहीं यह जांच करना है। इसी तरह से ईएसआई की भी जांच की जानी है।
जांच दल में यह है शामिल
सदन में पार्षदों ने मांग किया था कि सफाई का पिछला जो काम हुआ है, उसकी जांच की जाए। इस पर जांच टीम गठित की गई, इसमें महेश वर्मा, दया सिंह, संतोष मौर्या, विनोद सिंह, जालंधर सिंह, संजय सिंह, पीयूष मिश्रा, नोहर वर्मा, स्मिता दोड़के, बी सुजाता, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, अब्दुल मन्नान, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, हरिओम तिवारी, संदीप निरंकारी, नेहा साहू, आदित्य सिंह, प्रमोद सिंह (सांसद प्रतिनिधि), शैलेंद्र सिंह (विधायक प्रतिनिधि), नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा शामिल हैं। यह टीम जांच कर रही है।
आयुक्त से किए हैं शिकायत
भोजराज सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम, भिलाई ने बताया कि ठेका एजेंसी जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इसकी शिकायत आज आयुक्त से मिलकर किए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जांच दल जो नजर आ रहा है, उसे नोट करे। उनके प्रतिवेदन को माना जाएगा। https://www.patrika.com/prime/exclusive/bhilai-steel-plant-got-new-order-for-railway-project-18874044