भिलाई-तीन-चरोदा के रेलवे कालोनी में मजदूर कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली। मजदूर कांग्रेस की रैली का नेतृत्व Coordinator Mazdoor Congress डी विजय कर रहे थे। इसमें श्रमिक यूनियन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, बिलासपुर जोन के 3 मंडल हैं, जिसके 64 बूथ में मतदान किया जाएगा। इसमें रायपुर मंडल में 11 पोलिंग बूथ, इसमें करीब 11,400 कर्मचारी मतदान करेंगे। बिलासपुर मंडल में 27 पोलिंग बूथों पर करीब 20,100 कर्मचारी मतदान करेंगे। वहीं नागपुर रेल मंडल के 26 पोलिंग बूथों पर 11,000 कर्मचारी मतदान करेंगे।
चुनाव में यह है अहम मुद्दे
रेलवे के प्रतिनिधि यूनियन को लेकर हो रहे चुनाव में ट्रांसफर के समय सीमा को बढ़ाकर 5 साल करने, मरोदा में नया क्रू लॉबी बनवाना, सेक्शन में बनाए गए रेस्ट रूम को बंद करवाना। भाटापारा में क्रू-वर्किंग को पुन: निर्धारण करवाया जाएगा, सभी एएलपी के एचआरए का पूरा एरियर्स दिलवाया जाएगा। सिंग ऑन, सिंग ऑफ दोनों रायपुर लॉबी में करवाने, बीएमवाय में ट्रेनिंग सेंटर जल्द शुरू करवाने जैसे विषय अहम है। लोको पायलट के करीब 600 पद खाली है। इसको भरने का विषय भी है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-councillor-sits-on-dharna-in-nehru-nagar-zone-then-commissioner-comes-into-action-19191166