बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले में भारी बरसात से कानोता बांध की रपट से पानी बह कर ढूढ़ नदी के रास्ते बहने से कानोता बांध के नीचे सुमेल मार्ग पर टूटी सड़क पर बूड़थल में हिंगोनिया गोशाला के पास रपट पर पानी बहने से हादसा होने की आशंका को देखते हुए गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी बस्सी डॉ. गरिमा शर्मा, तहसीलदार बस्सी रमेश चंद मीना एवं जेडीए के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी ने कानोता बांध के नीचे व हिंगोनिया गोशाला के पास ढूंढ नदी के रपट पर 24 घंटे पुलिस के गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इन दोनों स्थानों पर हादसे की आशंका को देखते हुए बैरिकेड्स भी लगवाने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने जेडीए अभियंता को निर्देश दिए है कि कानोता बांध के नीचे सुमेल सड़क मार्ग पर पाइप लगा कर एक दो दिन में सड़क मार्ग को चालू किया जाए, ताकि लोगों का आवागमन बाधित नहीं हो। ( कासं )