जमवारामगढ़. थाना इलाके के दीपोला गांव में एक पिता ने अपने ही 18 माह के मासूम बेटे की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है। पिता द्वारा की गई बेटे की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
आरोपी शराब का आदी है और उसका अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी काफी समय से मायके गई हुई थी। बच्चा किसी बीमारी से भी पीड़ित था, जिसे लेकर घर में तनाव चल रहा था।
ऐसे में पिता ने बेटे की हत्या कर शव को बोरवेल में फैंक दिया। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर शव की तलाश शुरू कर दी है। बोरवेल में शव की मौजूदगी के संदेह को देखते हुए आपदा राहत एवं रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। रेस्क्यू कार्य जारी है।