10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बस्सी

श्रद्धा का उमड़ा सैलाब : सावन के सोमवार को एक लाख से अ​धिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नईनाथ के दर्शन

उपखण्ड के नईनाथ महादेव के मेले में सावन के वन सोमवार को करीब एक लाख से अ​धिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नत मांगी।

– नईनाथ महादेव मेले में दो महिलाओं के गले से सोने के जंतर चोरी
बस्सी @ पत्रिका. उपखण्ड के नईनाथ महादेव के मेले में सावन के वन सोमवार को करीब एक लाख से अ​धिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नत मांगी। मेले में जयपुर – दौसा ही नहीं प्रदेश के कौने – कौने से श्रद्धालू आए। इधर मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अ​धिक होने से पुलिस प्रशासन ने वाहनों का प्रवेश दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इधर मेले में पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध थे, ​फिर भी मेले में दो महिलाओं के गले से दो सोने के जंत चोरी हो गए।

जानकारी के अनुसार नईनाथ मेले में सावन के वन सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने की कतार लगना शुरू हो गया था। दोपहर को तो यहां हालात थे, कि लोगों को पांव रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। इधर दर्जनों की संख्या में आई कावड़ यात्राओं में भी हजारों की संख्या में कावडि़यों ने जला​भिषेक किया।