– नईनाथ महादेव मेले में दो महिलाओं के गले से सोने के जंतर चोरी
बस्सी @ पत्रिका. उपखण्ड के नईनाथ महादेव के मेले में सावन के वन सोमवार को करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नत मांगी। मेले में जयपुर – दौसा ही नहीं प्रदेश के कौने – कौने से श्रद्धालू आए। इधर मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से पुलिस प्रशासन ने वाहनों का प्रवेश दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इधर मेले में पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध थे, फिर भी मेले में दो महिलाओं के गले से दो सोने के जंत चोरी हो गए।
जानकारी के अनुसार नईनाथ मेले में सावन के वन सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने की कतार लगना शुरू हो गया था। दोपहर को तो यहां हालात थे, कि लोगों को पांव रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। इधर दर्जनों की संख्या में आई कावड़ यात्राओं में भी हजारों की संख्या में कावडि़यों ने जलाभिषेक किया।