गोचर भूमि पर अतिक्रमण
गडरारोड उपखण्ड क्षेत्र में बारिश के बाद कई किसानों ने अपनी खातेदारी जमीन के अलावा आसपास की सैकड़ों बीघा गोचर और सरकारी भूमि पर भी अवैध रूप से बुवाई कर उसके चारों तरफ तारबंदी और झटका मशीन से करंट की बाड़ लगा दी है। जिससे पशुपालकों के समक्ष पशु चराने की भारी मुश्किल खड़ी हो गई है।
इस समस्या को लेकर पिछले दो महीनों से किसान पशुपालक स्थानीय उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार को कई बार ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से किसानों ने गुरुवार को उपखण्ड,तहसील कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया। इस विषय में पत्रिका ने जब उपखण्ड अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जाब्ता मांगा गया।
लेकिन पुलिस जाब्ता और सबंधित ग्राम पंचायत से सहयोग नहीं मिलने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी हैं।