4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खेजड़ी वृक्ष की राख पर सोये MLA रविन्द्र सिंह भाटी, DSP से बोले- चेतक खेलने के लिए है क्या?; धरने पर बैठे

खेजड़ी वृक्षों की अवैध कटाई एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों के साथ विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठे है।

ravindra singh bhati
Photo- Patrika Network

Barmer News: बाड़मेर जिले के बरियाड़ा और खोडाल गांव के ग्रामीणों द्वारा सोलर कंपनियों की ओर से की जा रही खेजड़ी वृक्षों की अवैध कटाई एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। जिसकी शिकायत पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ग्रामीणों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सोलर कंपनियों के अधिकारियों ने पेड़ कटाई के सबूत मिटाने के लिए रात के अंधेरे में पहले से काटे गए खेजड़ी एवं अन्य वृक्षों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद विधायक, प्रशासनिक दल और ग्रामीण रविवार सुबह स्थल निरीक्षण पर पहुंचे। विधायक भाटी आज रात जलाए गए खेजड़ी वृक्ष की राख पर सोये।

'खेजड़ी काटी गई, आपकी गश्त नींद में होती है'

इस घटना को लेकर विधायक भाटी ने डीएसपी मानाराम गर्ग से कहा कि 'रात को यहां पर खेजड़ी को जलाया जा रहा है। आपको पता तक नहीं है। यहां पर फ्लाइंग या गश्त वाले नहीं घूमते हैं क्या? चेतक (पुलिस गाड़ी) वगैरह खेलने के लिए दी है क्या? साथ ही विधायक भाटी ने डीएसपी से कहा कि 'गश्त वालों ने आग भी देखी होगी। पूरी रात आग जल रही थी। खेजड़ी काटी गई है। आपको इसकी जानकारी ही नहीं है। आपकी गश्त नींद में होती है।'

'सरकार को बताऊंगा'

उन्होंने कहा कि 'मैं सरकार को बताऊंगा कि वो एक पेड़ मां के नाम लगवा रहे हैं, यहां हजारों खेजड़ी के पेड़ नष्ट किए जा रहे हैं। प्रशासन की नाक के नीचे। इसके बाद विधायक अपने साथ DSP को लेकर मौके पर गए, जहां देर रात जलाए खेजड़ी के पेड़ की राख से धुआं उठ रहा था।

भाटी की प्रशासन को चेतावनी

रविवार को विधायक भाटी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो इस मुद्दे को उच्च स्तर तक उठाया जाएगा।