7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बाड़मेर

No video available

प्रधान पति की सीट पर पत्नी ने की जीत दर्ज, 14 मतों से विजयी

प्रधान का चुनाव आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि अब प्रधान पद का चुनाव मंगलवार को होगा। वहीं मतदान के बाद ही मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

कड़ी टक्कर में कांग्रेस की मीना देवी को हराया, समर्थकों ने मनाया जश्न

बालोतरा जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 10 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कंवर ने 14 मतों से जीत दर्ज कर कांग्रेस प्रत्याशी मीना देवी को पराजित किया। सोमवार को एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना सम्पन्न हुई, जिसमें भाजपा की कृष्णा कंवर को 1293 और कांग्रेस की मीना देवी को 1279 मत प्राप्त हुए। वहीं 36 मत नोटा के पक्ष में पड़े। कुल 2608 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि 68.63 प्रतिशत मतदान रहा।

पति की सीट पर दर्ज की जीत

पंचायत समिति के प्रधान उम्मेद सिंह अराबा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर यह उपचुनाव हुआ है। कृष्णा कंवर दिवंगत उम्मेद सिंह अराबा की पत्नी हैं। ऐसे में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न होने के बाद सोमवार को मतगणना हुई। जिसमें कृष्णा कंवर ने अपने पति की सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं विजय की घोषणा होते ही रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अशोक कुमार ने कृष्णा कंवर को प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई।

भाजपा के नेता रहे मौजूद

इस मौके पर विधायक अरुण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, वरिष्ठ नेता गणपत बांठिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कृष्णा कंवर ने नागाणा धाम में नागणेच्या माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कृष्णा कंवर के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर जीत की बधाई दी। जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़