Barabanki Stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के बाद अब बाराबंकी (Barabanki Stampede) में भयंकर हादसा हो गया, बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई. जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं, जानकारी के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को (UP NEWS) अवसानेश्वर महादेव मंदिर में काफी भीड़ थी. जलाभिषेक के दौरान कुछ बंदर मंदिर में स्थित छावनी के टीन पर कूद गए. जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई, बाराबंकी डीएम शशांक ने बताया कि अवसानेश्वर महादेव मंदिर (Avasaneshwar Mandir Stampede) में हादसा हुआ है. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 लोग घायल हो गए. डीएम के अनुसार मंदिर में स्थित टीन शेड पर बंदर के कूदे जाने से तार टूट गया. जिससे करंट फैल गया और लोग भागने लगे, इसी दौरान कई लोग दब गए. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 40 अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी (Barabanki Stampede) में बिजली का तार गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. हरिद्वार के मनसा माता मंदिर में भगदड़ मच गई थी, इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, इसमें कई लोग घायल हो गए थे, वहां भी ये माना जा रहा था की बारिश के दौरान सीढ़ियों में बिजली का करंट उतर आया था और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे, इस दौरान एक दूसरे पर गिरने और दम घुटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत होगई, बार बार हो रहे ऐसे हादसों पर रोक लगनी बेहद जरूरी है… ऐसी घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही की बड़ी पोल खोलती हैं, जिनमें सुधार की बेहद जरूरत ताकि कोई घर ना उजड़े, कोई अपना ना बिछड़ जाए… पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा की रिपोर्ट