Barabanki Crime: बाराबंकी जनपद के थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में बीती रविवार की रात चोरों ने कहर बरपाते हुए तीन घरों को अपना निशाना बना डाला। घटनाएं सोनहरा और देवरिया गांव की हैं, जहां चोरों ने घरों में सेंधमारी कर लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवारों के अनुसार चोरी हुई संपत्ति में सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण और नगदी शामिल है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय नागरिकों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।
> पहली वारदात – केशव राम का घर (सोनहरा गांव)
सोनहरा गांव निवासी केशव राम के घर में चोर रात के अंधेरे में पीछे की दीवार फांदकर दाखिल हुए। चोरों ने घर के अंदर मौजूद अलमारी से 5 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो घर के सामान की हालत देखकर सकते में आ गए। अलमारी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों के मुताबिक चोरी गई संपत्ति में सोने की चेन, झुमके, चूड़ियां और चांदी की पायल शामिल हैं।
> दूसरी वारदात – जगजीवन का घर (सोनहरा गांव)
सोनहरा गांव में ही रहने वाले जगजीवन के घर भी चोरों ने धावा बोला। बताया गया कि परिवार रात को खाना खाकर सो गया था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का कुंडा काटकर घर में प्रवेश किया और लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। जगजीवन की पत्नी के मुताबिक अलमारी में रखी सोने की अंगूठियां, चेन, मांग टीका और कुछ चांदी के सिक्के चोरी गए हैं। यह घटना भी देर रात 1 से 3 बजे के बीच की मानी जा रही है।
> तीसरी वारदात – राकेश का घर (देवरिया गांव)
तीसरी घटना सोनहरा से कुछ ही दूरी पर स्थित देवरिया गांव में राकेश के घर हुई। चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रखे बक्सों के ताले तोड़े और 15 हजार रुपये नकद के साथ ढाई लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। राकेश की पत्नी का कहना है कि शादी-ब्याह के लिए वर्षों से जमा किए गए गहनों को चोर एक ही रात में साफ कर ले गए।
तीन चोरी की वारदातें एक ही रात में होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पीड़ित परिवार सदमे में हैं और महिलाएं बच्चों सहित डर के साये में जीवन बिता रही हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस गश्त बिल्कुल न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और मांग की कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए तथा चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मो0पुर खाला की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घरों का गहन निरीक्षण किया। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि "तीनों चोरी की घटनाओं का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम को लगाया गया है और जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।"
इस घटना के बाद ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरा असंतोष है। लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं का गवाह बना है, लेकिन पुलिस ने गश्त व निगरानी के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। ग्रामीणों ने मांग की है कि
घटना से प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और चोरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्दी कार्रवाई न हुई तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
Published on:
29 Jul 2025 09:32 am