5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, करंट से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल

Barabanki Ausaneshwar Mahadev Temple Accident Update बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर बड़ा हादसा हो गया। इसमें दो शिव भक्तों की मौत हो गई। वहीं, 29 घायल है। ‌

Injured being treated at hospital (Photo source: 'X' video grab)
Photo source: 'X' video grab

Barabanki Ausaneshwar Temple Accident: बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़ में 2 शिव भक्तों की मौत हो गई। जबकि 29 श्रद्धालु घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें महिलाएं बच्चे भी शामिल है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। डीएम ने बताया कि बंदरों के उछल कूद के कारण बिजली के तार टूटकर टीन शेड पर गिर गए। इससे भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद स्थिति एक बार फिर सामान्य है। श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। ‌

मृतक और घायलों के नाम

मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रशांत पुत्र रामकृपाल निवासी मुबारकपुर लोनी कटरा के रूप में भी है। जबकि एक अज्ञात है। पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। घायलों में अमन (18) पुत्र बाबादीन निवासी गढ़ी घोसियामऊ सुबेहा, बैजनाथ (22) पुत्र जगजीवन निवासी सुबेदार पुरवा हैदरगढ़, सुंदरम सिंह (14) निवासी मोहदीपुर कोठी, पलक (13) पुत्री रंजीत राम निवासी छतौरा कोठी, संध्या (24) पुत्री महेश निवासी भुलभुलिया कोठी, लक्ष्मी (18) पुत्री पवन निवासी बिबिया पुर घाट कोठी, रंजीत (26) पुत्र साहब दीन निवासी मोहदीपुर सतरिख शामिल हैं।

रात से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी

बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में आज सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रात से ही लंबी लाइन लग गई। भक्त कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक टीन शेड से लगे लोहे के पाइप में करंट उतर आया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

बता दें कि हैदरगढ़ तहसील के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं पर आज हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है। सूचना विभाग में इस संबंध में जानकारी दी है। यह पुष्प वर्षा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी हेलीकॉप्टर के माध्यम से करेंगे। ‌