3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में करंट उतरने से दो दुकानदारों की मौत, मची अफरा- तफरी

बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में करंट करने से दो दुकानदारों की चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से मेला परिसर में अफरा- तफरी मच गई। लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

Barabanki News
अस्पताल में लाया गया फोटो जेनरेट Ai

बाराबंकी के पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन मेले के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक बिजली के खंभे में अचानक करंट उतर आया। इस दर्दनाक हादसे में दो दुकानदारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई श्रद्धालु करंट की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे के बाद मंदिर परिसर में चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उस वक्त हुई। जब मंदिर दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा पुलिस चौकी के पास लाई। नमकीन और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों के सामने हुआ। जहां स्थानीय दुकानदारों ने मेले में दुकानें सजाई थीं। भीड़ के बीच अचानक एक बिजली के खंभे में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में गोबरहा गांव निवासी 36 वर्षीय संजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी। कई अन्य घायल श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही तहसीलदार, एसडीएम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया। मेला क्षेत्र को घेरकर करंट सप्लाई काटी गई। बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि जिस बिजली के खंभे में करंट आया। उसकी खराबी के बारे में पहले भी बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया था। लेकिन हर बार अनसुनी कर दी गई। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग कार्रवाई करता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है। घटना ने मेले की रौनक को मातम में बदल दिया है, और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।