CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने आंगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं। घटना मंगलवार रात की है, जब सिंहदेव विदेश दौरे पर हैं। इसका CCTV भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं, बता दें कि टीएस सिंहदेव इस समय विदेश प्रवास पर है।