PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली थी। बैठक में पीएम आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनाधिकृत रूप से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 02 ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।
वहीं शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना के संचालन में रूचि नहीं लिए जाने एवं कार्य में लापरवाही किये जाने पर 01 सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जनपद पंचायत अंबिकापुर के ग्राम पंचायत पपापुर में पदस्थ सचिव शभूशंकर सिंह बैठक में अनाधिकृत रूप से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। ग्राम पंचायत में जनमन योजना अन्तर्गत 31 आवास स्वीकृत हैं, जिसमें से एक भी आवास पूर्ण नहीं है। इसी प्रकार जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत गेरसा में पदस्थ सचिव मनबहाल राम अनाधिकृत रूप से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। ग्राम पंचायत में जनमन योजना अन्तर्गत 24 आवास स्वीकृत हैं जिनमें से केवल 07 आवास पूर्ण है।
इससे स्पष्ट होता है कि इन सचिवों के द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जा रही हैए जो कि कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इसके मद्देनजर शंभूशंकर सिंह व मनबहाल राम को जिला पंचायत के मुय कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है।
वहीं बैठक में जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत रघुपुर के आवास प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत में 67 आवास स्वीकृत हैं जिसमें आज दिनांक तक एक भी आवास पूर्ण नहीं है। इस पर ग्राम पंचायत रघुपुर के सचिव श्याम कुमार गुप्ता को जिपं सीईओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Updated on:
04 Aug 2025 04:09 pm
Published on:
04 Aug 2025 04:08 pm