Breaking News: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने आंगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं। घटना मंगलवार रात की है, जब सिंहदेव विदेश दौरे पर हैं। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह चोरी कोठीघर कैंपस, जो एक प्राचीन राजमहल है, वहां की गई। आंगन में लगी पीतल की मूर्ति के साथ परिसर में कई अन्य कीमती प्राचीन मूर्तियां और वस्तुएं भी रखी हुई हैं। हालांकि परिसर में निजी सुरक्षा व्यवस्था है, इसके बावजूद चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि चोरी की गई मूर्ति करीब 35 किलो वजनी थी, जिसे आसानी से उठाना संभव नहीं था। ऐसे में पुलिस को शक है कि चोरों ने किसी वाहन की मदद ली होगी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
प्राथमिक जांच में पुलिस को शक है कि यह वारदात कबाड़ चोरों द्वारा की गई हो सकती है। मूर्ति की धातु (पीतल) की कीमत और आकार को देखते हुए, यह चोरी सुनियोजित मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
Updated on:
06 Aug 2025 09:39 am
Published on:
06 Aug 2025 09:38 am