अजमेर शहर के संवेदनशील इलाकों — बड़े पीर की दरगाह, मीठा नीम और तारागढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई। इन इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानों को तोड़ा जा रहा है। कार्रवाई को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।पुलिस और प्रशासन की टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद रही। अंदरकोट इलाके को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हथियारबंद जवानों की भारी तैनाती के बीच यह कार्रवाई की जा रही है।