4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ajmer News: जमानत पर छूटे आरोपी के समर्थकों ने जेल प्रहरी की वर्दी फाड़ी, हथियार छीनने की कोशिश

अजमेर सेंट्रल जेल के बाहर जमानत पर छूटे आरोपी मनीष के समर्थकों ने जमकर हंगामा कर दिया। जेल प्रहरी पर हमला कर राइफल छीनने की कोशिश की गई और एक होमगार्ड की वर्दी तक फाड़ दी।

ajmer central jail hungama
सिविल लाइंस थाना पुलिस की गिरफ्त में आया सत्यम जांगिड़। Photo- Patrika

अजमेर। रूपनगढ़ के शकील हत्याकांड के आरोपी बीआरसी ग्रुप के युवक की जमानत पर रिहाई पर अजमेर सेंट्रल जेल के बाहर उसके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। समर्थकों ने जेल प्रहरी की राइफल छीनने का प्रयास किया। जबकि यहां तैनात होमगार्ड के जवान की वर्दी फाड़ दी। मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 8 जनों को शांतिभंग में पकड़ कर एक आरोपी को रविवार को दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया।

समर्थक अजमेर सेन्ट्रल जेल के बाहर पहुंचे

पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को बीआरसी ग्रुप के मनीष की कोर्ट से जमानत के बाद बड़ी संख्या में समर्थक अजमेर सेन्ट्रल जेल के बाहर पहुंच गए। देर शाम तक बंदियों की रिहाई के दौरान कुछ समर्थक जेल परिसर में दाखिल हो गए।

मुख्यद्वार पर तैनात आरएसी के जवान मोतीराम जाट व होमगार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। ड्यूटी पर मौजूद जवान का टोकना समर्थकों को नागवार गुजरा। उन्होंने आरएसी के जवान से हाथापाई करते हुए उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया। जबकि साथ में तैनात होमगार्ड के जवान की वर्दी फाड़ दी।

पहले शांतिभंग, फिर प्रकरण में गिरफ्तार


हंगामे की सूचना पर जेल प्रशासन, सिविल लाइंस थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे 8 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

इधर, जेल प्रहरी नागौर जायल निवासी महिपाल पुत्र पोकरमल ने जेल प्रशासन के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में लोक सेवक को कर्तव्य से रोकने के लिए चोट पहुंचाने व बल का प्रयोग कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने प्रकरण में पकड़े गए 8 आरोपियों को एडीएम सिटी कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जमानत मिल गई। पुलिस ने जमानत मिलने के बाद किशनगढ़ चौधरी कॉलोनी निवासी सत्यम जांगिड़ पुत्र नवल किशोर जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

यह है मामला

रूपनगढ़ में 23 सितम्बर 2024 को जमीनी विवाद में बलभाराम चौधरी (बीआरसी) ग्रुप की ओर से फायरिंग करने से मजदूर शकील की मृत्यु हो गई थी जबकि एक अन्य श्रमिक जख्मी हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में बीआरसी ग्रुप के लोगों की गिरफ्तार किया था जिनमें मनीष चौधरी शामिल था। प्रकरण में हाई सिक्योरिटी जेल से बलभाराम जाट की भी गिरफ्तारी हुई।

इनका कहना है…

रिहाई के समय आरोपी के समर्थकों को प्रहरी ने टोका। उन्हें टोकना नागवार गुजरा तो राइफल छीनने का प्रयास किया। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करवाया है।
आर. अनंतेश्वरन, अधीक्षक अजमेर सेन्ट्रल जेल