अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को दौराई -गोड्डा नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नई ट्रेन से यात्रियों को अजमेर-पुष्कर और अन्य शहरों-गांवों में आवाजाही में सहूलियत होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अगुवाई में रेलवे लगातार सेवाओं में इजाफा कर रहा है। उप महापौर नीरज जैन, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने भी संबाेधित किया।
गाड़ी संख्या 19603, दौराई (अजमेर)-गोड्डा साप्ताहिक प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19604 गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को 5 बजे रवाना होकर बुधवार को 17.20 बजे दौराई पहुंचेगी।
मार्ग में ट्रेन अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, सुबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा व पोडैयाहाट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 3 थर्ड इसी इकोनामी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावरकार, 1 गार्ड और 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे।
Published on:
04 Aug 2025 01:01 pm