3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video: अहमदाबाद जिले के कणभा, विरमगाम में सवा करोड़ की शराब पर चला रोडरोलर

जिले में पुलिस की ओर से प्रोहिबिशन के अलग- अलग मामलों में जब्त की गई शराब में से साणंद और विरमगाम डिवीजन की ओर से जब्त शराब को नष्ट किया गया।

अहमदाबाद. जिले के कणभा और विरमगाम थाना क्षेत्र में दो जगहों पर शनिवार को सवा करोड़ रुपए कीमत की जब्त शराब और बीयर की बोतल, टीन पर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट किया गया।कणभा थाना क्षेत्र में बाकरोल गांव के पास स्वर्णिम एस्टेट के आरसीसी के खुले प्लॉट में एक करोड़ से ज्यादा की विदेशी शराब की 28 हजार से ज्यादा बोतल व टीन पर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट किया गया। साणंद डिवीजन के असलाली, विवेकानंदनगर, कणभा थाने में दर्ज मामलों में इन्हें जब्त किया गया था। वीडियोग्राफी, नशाबंदी विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में की गई इस कार्रवाई के तहत विरमगाम पुलिस लाइन के पास खाली प्लॉट में विरमगाम डिवीजन के छह थानों में दर्ज 26 मामलों में जब्त 25 लाख 14 हजार रुपए कीमत की 11800 शराब की बोतल और टीन को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया।