3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad: एसओजी टीम पर कार चढ़ा कर भाग रहे आरोपी को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा

-आश्रम रोड से पकड़ा, 58 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त, कार की टक्कर से दो पुलिसकर्मी जख्मी

Ahmedabad Sog

Ahmedabad. शहर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम को कार से टक्कर मार कर भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को आश्रम रोड से पकड़ा है। आरोपी के पास से 58 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत 5.81 लाख रुपए है।

एसओजी के तहत पकड़े गए आरोपी का नाम बहेरामपुरा निवासी मो.हमजा उर्फ मुल्ला शेख है। इस पर एमडी ड्रग्स की अवैध बिक्री करने का आरोप है। एसओजी टीम को सूचना मिली कि आरोपी आश्रम रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पास से कुछ समय में गुजरने वाला है।

पीआई वी एच जोशी, पीएसआई आर के वाणिया की टीम ने आश्रम रोड पर टीम को तैनात किया। आरोपी इस दौरान यहां से कार लेकर निकला, तो टीम के सदस्यों ने इसकी कार के आगे बाइक खड़ी कर दी। पुलिस के रूप में अपना परिचय दिया और इसे कार से उतरने के लिए कहा, लेकिन यह कार से नहीं उतरा और उसने कार के आगे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए आगे जाने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हुआ।

दो हेड कांस्टेबल हुए जख्मी

इस घटना में बाइक लेकर खड़े हेड कांस्टेबल विजय सिंह को पैर में चोट आई है। इस पर आरोपी ने कार को पीछे लेकर भागने की कोशिश की तो पीछे एक अन्य पुलिस कर्मचारी ने बाइक खड़ी कर दी। उसे भी इसने कार से टक्कर मार दी, इस टक्कर से बाइक चालक हेड कांस्टेबल भाग्यदीप नीचे गिर गए,उन्हें भी चोट आई है। यह आरोपी वहां से भाग नहीं सका। इस दौरान टीम के अन्य सदस्यों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके पास से 58 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। जिस कार से टक्कर मारी उस कार को भी जब्त कर लिया। कुल 10 लाख से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त किया है।

दो साल से ड्रग्स की लत

जांच में पता चला कि आरोपी को दो साल से एमडी ड्रग्स की लत लगी है। यह मजदूरी करता है। जो कमाता है वह ड्रग्स के नशे में खर्च कर देता है। ऐसे में इसने दो माह से मकबूल खान पठान से एमडी ड्रग्स लेकर कमीशन लेकर उसमें मिलावट कर बेचने का काम शुरू किया था। इसके विरुद्ध 13 मामले दर्ज किए हैं।