3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गुजरात में खुलेंगे 90 सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल

-शिक्षामंत्री ने की घोषणा, 90 में से 85 माध्यमिक, पांच उच्चतर माध्यमिक स्कूल

gseb

Ahmedabad. गुजरात में जल्द 90 सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुलेंगे। इसमें आदिवासी क्षेत्रों को भी तवज्जो दी गई है।

गुजरात के शिक्षा मंत्री डॉ.कुबेर डिंडोर ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने 90 नई सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को मंजूरी दी है। इसमें 85 नई सरकारी माध्यमिक स्कूल हैं, जबकि 5 सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं। 85 नई सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 70 स्कूल गैर आदिवासी क्षेत्रों में शुरू होंगे, जबकि 15 स्कूल आदिवासी क्षेत्रों में शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य में पांच सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल भी शुरू करने की सरकार ने घोषणा की है। इन पांच स्कूलों में से तीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल विज्ञान संकाय के मंजूर हुए हैं।

राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य में गरीब, मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। राज्य के कई क्षेत्रों में यह स्कूल खुलने से बच्चों को सरकारी स्कूलों में मुफ्त में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। इसमें 15 माध्यमिक स्कूलों को आदिवासी क्षेत्रों में शुरू करने का निर्णय किया है, जिससे आदिवासी इलाकों के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। उन्हें अब ज्यादा दूर पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा।

शहर में चार से छह तक स्कूलों में लगेंगे नाम सुधार शिविर

अहमदाबाद शहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने कार्यालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से 12वीं तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्रों में नाम, उपनाम (सरनेम), जाति, उप जाति में सुधार के लिए शिविर लगाने की घोषणा की है। इसके तहत चार से छह अगस्त के दौरान अलग, अलग क्षेत्रों में कैंप लगेंगे। चार अगस्त को सुबह 11 से शाम चार बजे तक नरोडा एन वी पटेल हाईस्कूल में यह कैंप लगेगा। इसमें बापूनगर, सरसपुर, सैजपुर बोघा, नरोडा, निकोल, ओढव, असारवा, दरियापुर, शाहीबाग, मेघाणीनगर क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के दस्तावेजों में सुधार किया जा सकेगा। पांच अगस्त को मणिनगर कुमकुम विद्यालय में और छह अगस्त को रायखड स्थित सरकारी कन्या विद्यालय में यह शिविर लगेगा। इस शिविर में संबंधित क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के दस्तावेजों में नाम में सुधार किया जा सकेगा।