भारतीय रेलवे ने गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के यात्रियों के लिए नई ट्रेनों की सौगात दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज गुजरात के भावनगर से नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी अपने-अपने राज्यों से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
रेल मंत्रालय ने गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट को जोड़ने वाली एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 19201/19202) शुरू की है। यह ट्रेन गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। यह ट्रेन 1,552 किलोमीटर की दूरी को लगभग 28 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़: इन राज्यों को भी नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी।
राजस्थान: जोधपुर रूट पर ट्रैक अपग्रेडेशन के बाद यात्रा समय ढाई घंटे से घटकर दो घंटे हो जाएगा, और भविष्य में वंदे भारत जैसी ट्रेनों का संचालन भी संभव होगा।
बिहार: हाल ही में बिहार को 450 नई ट्रेनों की घोषणा के साथ-साथ वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिली है।
रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। हाल ही में IRCTC ने टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियों को रोकने के लिए 2.5 करोड़ से अधिक संदिग्ध यूजर आईडी डीएक्टिवेट किए हैं। इसके अलावा, रेलवे ने कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि उनकी यात्रा सुगम हो।
नई ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि कन्फर्म टिकट की उपलब्धता भी बढ़ेगी। रेलवे की ये परियोजनाएं प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होंगी।
Published on:
03 Aug 2025 12:06 pm