अहमदाबाद. चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम अहमदाबाद में चरम पर है। शहर के चांदखेड़ा, गोदरेज गार्डन सिटी, शाहीबाग, मेघाणीनगर, वटवा और नारोल सहित गांधीनगर के कलोल व अन्य इलाकों में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश मूल के परिवारों ने रविवार को बड़े ही श्रद्धाभाव से खरना का अनुष्ठान संपन्न किया।
सोमवार को श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को अर्घ्य देंगे, जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व का समापन करेंगे।