Ahmedabad. शहर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) महंगी हो गई है। एक निजी कंपनी ने सीएनजी के दाम में प्रति किलो एक रुपए का इजाफा किया है। शनिवार से दाम बढ़ने पर ऑटो रिक्शा चालकों ने विरोध दर्ज कराया है।
ऑटो रिक्शा चालक वेल्फेयर एसोसिएशन अहमदाबाद के अध्यक्ष राज शिरके ने कहा कि इस साल में अब तक चार बार अदाणी सीएनजी की ओर से सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया है। ऐसा करके 3.40 रुपए प्रति किलो पर बढ़ा दिए हैं। 11 अप्रेल 2025 को सीएननजी में 40 पैसा बढ़ाए थे। तब कीमत 81.38 रुपए प्रति किलो हुई थी। दो अगस्त को एक किलो पर एक रुपए बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में कीमत 82.38 रुपए हो गई है। एसोसिएशन इस भाव वृद्धि का कड़ा विरोध करता है।
अहमदाबाद रिक्शा चालक एकता यूनियन के अध्यक्ष विजय मकवाणा ने भी इस भाववृद्धि का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह भाववृद्धि महंगाई से जूझ रहे ऑटो चालक और लोगों के लिए कमरतोड़ है। वे इसका कड़ा विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि सरकार इस भाववृद्धि को वापस लेने की दिशा में कदम उठाए। एक तरह से अब तो सीएनजी के दाम भी पेट्रोल के समकक्ष पहुंच रहे हैं। ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि ऑटो चालकों को सीएनजी छोड़कर पेट्रोल संचालित ऑटो चलाने के लिए मजबूर होना पड़े।