5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद

बच्ची की श्वास नली में फंसे मूंगफली के दाने को निकाला

सिविल अस्पताल में अपनी तरह का पहला मामला, बच्चों की श्वास नली में वस्तुओं के फंसने के औसतन साल में 12 से 15 मामले

अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में दो वर्ष की बालिका की श्वासनली में फंसे मूंगफली के दाने को चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकालकर बालिका को बचा लिया।सिविल अस्पताल में यह अपनी तरह का पहला मामला था, जिसमें बच्चे के दोनों फेफड़ों की श्वास नली से मूंगफली के दाने को निकाला। ऑपरेशन के बाद बालिका की स्थिति अच्छी बताई गई है।बनासकांठा ज़िले के वडगाम निवासी मोती सोलंकी की 2 साल की बेटी पिछले 7 से 10 दिनों से लगातार खांसी से पीड़ित थी। स्थानीय निजी अस्पताल में दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला, तो उसे वडनगर के अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच करने पर पता चला कि बालिका की श्वास नली में बाहरी वस्तु फंसी हुई है। स्थिति गंभीर होने पर गत 27 जुलाई को बालिका को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में बाल रोग विभाग की डॉ. धारा गोसाई और उनकी टीम ने मरीज़ को हाई फ्लो एयरवे सपोर्ट दिया और सीटी स्कैन करवाया। स्कैन में बच्ची की श्वास नली से दोनों फेफड़ों तक जाने वाली श्वास नली में किसी वस्तु के फंसे होने से अवरोध की पुष्टि हुई।

तत्काल ऑपरेशन की जरूरत

अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि बच्ची की ब्रोंकोस्कॉपी की दई और दोनों श्वास नली से मूंगफली के दाने निकाले गए। ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। इसके बाद उसकी स्थिति ठीक है। अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

दोनों फेफड़ों की श्वासनली में वस्तु फंसने का पहला मामला

डॉ. जोशी के अनुसार यदि बालिका के ऑपरेशन में देर होती तो बचाना मुश्किल हो जाता। उन्होंने कहा कि एक तरफ की श्वास नली में बाहरी वस्तुओं फंंसने के प्रति वर्ष औसतन 12 से 15 मामले आते हैं लेकिन दोनों फेफड़ों की श्वास नली में वस्तुएं फंसने का यह पहला मामला था।