अहमदाबाद शहर में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। भारी बारिश के चलते शहर के पूर्वी क्षेत्र में कई इलाके पानी-पानी हो गए। वटवा में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक साढ़े छह इंच से अधिक पानी बरसने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। वटवा का लक्ष्मी तालाब ओवरफ्लो हो गया। मणिनगर समेत अन्य पांच इलाकों में चार से पांच इंच तक पानी गिरा। जगह-जगह भरे पानी के कारण न सिर्फ छोटे वाहन बल्कि महानगरपालिका संचालित एएमटीएस और बीआरटीएस बस सेवा भी प्रभावित रही। कई जगहों पर बसों के पहिए थम गए। पूरे दिन में शहर में औसतन ढाई इंच बारिश दर्ज की गई।महानगरपालिका के मुख्य कंट्रोल रूम के अनुसार शहर में शनिवार रात को भी औसतन पौने दो इंच (44 मिलीमीटर) बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक तीन इंच के करीब (70 मिलीमीटर) रखियाल क्षेत्र में हुई। उस्मानपुरा, दूधेश्वर, साइंससिटी और रामोल में ढाई इंच पानी गिरा। इसके बाद रविवार सुबह से ही घने काले बादलों के बीच शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। इस दौरान वटवा में सबसे अधिक साढ़े छह इंच पानी गिरा। भारी बारिश के कारण इस इलाके में कुछ जगहों पर घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया। वटवा के अलावा रामोल में भी पांच इंच तक बारिश हुई। मणिनगर में साढ़े चार इंच तो मक्तमपुरा में चार इंच से अधिक पानी बरस गया। पालडी, वासणा, सरखेज में तीन इंच से अधिक तो रखियाल, ओढव, विराटनगर, पालडी, बोडकदेव, जोधपुर, दाणीलीमडा क्षेत्रों में भी दो से ढाई इंच तक बारिश दर्ज की गई। रविवार को पूरे शहर में बारिश हुई। कहीं ज्यादा तो कहीं रुक रुक कर।
मणिनगर, अमराईवाड़ी, रखियाल, सरसपुर में जल जमाव
शहर में रविवार को हुई भारी बारिश के चलते वटवा, मणिनगर, अमराईवाडी, रखियाल, सरसपुर, वोरा का रोजा, बापूनगर, ठक्करनगर, सरखेज, जोधपुर समेत कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। इन जगहों पर इतना पानी भर गया कि बसों को निकलने में भी कठिनाई हुईं। दुपहिया वाहनों की तो यह हालत हुई की जगह-जगह लोग वाहनों को लेकर पैदल चलते नजर आए।
मनपा को मिली केवल 25 शिकायतें
महानगरपालिका का कहना है कि शहर में बारिश का पानी भरने की महज 25 शिकायतें ही मिली हैं। बारिश के कारण पांच पेड धराशायी हो गए। बारिश के दौरान रविवार सुबह 10.58 बजे मीठाखली अंडरपास को पानी भरने के कारण बंद करना पड़ा था, जिसे दोपहर को खोल दिया गया। अन्य सभी 19 अंडरपास खुले रहे।
वासणा बैराज के तीन दरवाजे खोले
शहर में हुई भारी बारिश के चलते साबरमती नदी का जल स्तर भी बढ़ गया। इसके चलते वासणा बैराज के तीन दरवाजे खोलने पड़े। गेट नंबर 26, 27 व 28 को डेढ़ फीट तक खोला गया है।
एएमटीएस व बीआरटीएस सेवा प्रभावित
भारी बारिश के चलते शहर में मनपा संचालित बीआरटीएस व एएमटीएस बस सेवा प्रभावित हुई। कई रूटों के पहिये घंटों तक थम गए। मणिनगर से वटवा तक सभी जगहों पर पानी भरने के कारण बसों की आवाजाही प्रभावित हुई। बारिश के कारण एएमटीएस के 23 रूटों पर कम दूरी पर ही बसों को दौड़ा गया। 44 रूट में से 37 रूट पर बस सेवा जारी रही। इसी तरह से बीआरटीएस में 38 बसों को ब्रेक डाउन किया गया। 15 बसें पानी में बंद हो गईं। तीन रूट डायवर्ट करने पड़े। ये स्थिति ज्यादातर शहर के पूर्वी हिस्से में देखने को मिली। यहां पर ज्यादातर मार्ग और बीआरटीएस कॉरिडोर जलमग्न हो गए।0000000000000000
अहमदाबाद शहर के किस इलाके में कितनी बारिशइलाका -बारिश इंच में
वटवा- 6.30 रामोल-6.00
मक्तमपुरा-4.00वासणा-3.92
रखियाल-3.86पालडी-3.72
मणिनगर-372जोधपुर-3.50
ओढव-3.44दाणापीठ-3.27
विराटनगर-3.13